देहरादून, अप्रैल 30 -- जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने 2021 की कट ऑफ डेट से पूर्व चिन्हीकरण के लिए चयनित हो चुके सभी राज्य आंदोलनकारियों का रिकॉर्ड तलब किया है। साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व से इसमें आख्या समेत रिपोर्ट मांगी है। राज्य आंदोलनकारियों को जिलाधिकारी ने खुद बैठक के लिए आमंत्रित किया था। बैठक में भी जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि आप सभी के संघर्षों की बदलौत ही हम यहां बैठे हैं। को स्वयं बैठक में आमंत्रित कर उनकी की समस्याएं एवं उनके सुझावों से हुए रूबरू। जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों का अभिवादन किया। उन्होंने आंदोलनकारियों की समस्याओं का हरसंभव निस्तारण किया जाएगा। कहा कि आपके संघर्षों से हम यहां बैठे हैं। हम आंदोलनकारियों के योगदान के ऋणी है। उन्होंने आंदोलनकारियों ...