रुडकी, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति, अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति एवं रुड़की गढ़वाल सभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम जो रविवार को होना था वह पीएम मोदी के देहरादून आने के कारण अगले दिन सोमवार को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि वयोवृद्ध वरिष्ठ आन्दोलनकारियों में चन्द्रमा देवी रावत, बसन्ती देवी रावत एवं राम सिंह रावत होंगे। इस अवसर पर चिन्हीकरण से वंचित 10 वरिष्ठ आन्दोलनकारियों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। अगर चिन्हीकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा स्थापना दिवस पर चिन्हीकरण की घोषणा नहीं किया गया तो 11 नवम्बर से तहसील एवं जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...