पाकुड़, सितम्बर 2 -- महेशपुर। प्रखंड के सभागार कक्ष में मंगलवार को जनजाति विकास और परिवर्तन की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल के रूप में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियाग के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान लागू करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव, बीइईओ तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय समाज से सांस्कृतिक रूप से जुड़े, सामंजस्यपूर्ण और अभिसरणयुक्त नेतृत्वकर्ताओं का समूह तैयार करना है, ताकि जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम छोर तक योजनाओं और सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। साथ ही इस अभियान के माध्यम से स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाते हुए शासन-प्रशासन की पहुंच को...