कौशाम्बी, अक्टूबर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। दीपावली पर्व के मौके पर जिले की तीनों तहसीलों में कहां-कहां पटाखा बिक्री की दुकानें खोली जाएंगी इसके लिए डीएम ने स्थलवार निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि पटाखा बिक्री करने के लिए इन्हीं स्थलों के लिए लाइसेंस जारी किया जायेगा। डीएम के निर्देशानुसार तहसील मंझनपुर अन्तर्गत चिन्हित स्थलों में दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा, करारी इंटर कालेज के सामने बाग, कुम्हियावां स्थित मेला मैदान व दंगल मैदान पश्चिम शरीरा पर ही पटाखा बिक्रय के लिए लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। इसी प्रकार तहसील चायल अन्तर्गत चिन्हित स्थलों में महामाया गल्र्स इंटर कॉलेज के सामने मैदान मखऊपुर में, अशोक ईंट भट्ठा नेवादा (वर्तमान में बंद) के पास खुले मैदान में, रामलीला मैदान सराय अकिल, चरवा चौराहे से 500 मीटर दूर अयोध्या का पुरवा बाग मे...