फिरोजाबाद, सितम्बर 24 -- फिरोजाबाद। जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर स्थापित देव प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। नदियों की पवित्रता एवं स्वच्छता को बनाए रखने के लिए यमुना निगरानी समिति सदस्यों एवं स्वयंसेवकों के साथ में बैठक की। सदर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सदर सतेंद्र सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में यमुना निगरानी समिति सदस्यों एवं स्वयंसेवकों ने नवरात्र में स्थापित देव प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को धार्मिक आयोजनों के दौरान मोबाइल टॉयलेट वैन, डस्टबिन, चिन्हित मार्ग एवं विसर्जन स्थलों पर लाइट की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। इसके साथ में ट्रैफिक व्यवस्था, वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था के ...