जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला पदाधिकारी अमृषा बैस द्वारा कलेर प्रखंड अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत जरूरतमंद, गरीब, वृद्ध एवं असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने उपस्थित लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि जिला प्रशासन शीत ऋतु के दौरान समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु पूर्णत: प्रतिबद्ध है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कंबल वितरण का कार्य पारदर्शिता, सुव्यवस्था एवं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा शीतलहर से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था को त्वरित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। इस क्रम मे...