छपरा, नवम्बर 19 -- अवैध वेंडरों के कारण शहर में चरमराई यातायात व्यवस्था छपरा, एक संवाददाता। नगर निगम द्वारा चिन्हित वेंडर मार्किंग एरिया में अधिकृत वेंडर अपनी दुकानें निर्धारित सीमा में ही लगा रहे हैं। टीबीसी बैठक में नगर आयुक्त और ट्रैफिक इंचार्ज ने हथुआ मार्केट के गेट नंबर 1 से 2 तक दोनों ओर के दुकानदारों को मार्किंग का पालन करने का निर्देश दिया था। इसके बाद से यहां के दुकानदार मार्किंग के भीतर ही दुकानें लगा रहे हैं, जिससे जाम की समस्या नहीं हो रही है। नगर निगम ने इन वेंडरों को वेंडिंग कार्ड और प्रमाणपत्र भी उपलब्ध कराया है। वहीं कुछ अवैध वेंडरों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर देने से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। चिन्हित वेंडरों ने नगर आयुक्त और डीएम से ऐसे अवैध वेंडरों पर कार्रवाई की मांग की है। फुटपाथ विक्रेता संघ के कोषाध्यक्ष नसीमु...