संतकबीरनगर, जून 24 -- संतकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। खलीलाबाद शहर हीं नहीं, अपितु जिला सेफ जोन में होगा। चिन्हित लोकेशनों पर एएनपीआर कैमरे लगाएं जाएंगे। इससे वारदात सुलझाने में जहां पुलिस को मदद मिलेगी, वहीं यातायात प्रबंधन, पार्किंग प्रवर्तन और सुरक्षा निगरानी व्यवस्था कारगार होगी। इस दिशा में डीएम और एसपी ने पहल कर दी है। पहले चरण में खलीलाबाद शहर में एएनपीआर कैमरे लगाएं जाने की योजना है। अक्तूबर 2023 में खलीलाबाद को सेफ सिटी बनाने की दिशा में कवायद शुरु की गई थी। इसमें शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के साथ ही मेंहदावल बाईपास, मधुकुंज तिराहा, बरदहिया बाजार, गोला बाजार और विधियानी मोड़ चौराहे का सुंदरीकरण कराने की योजना बनी। इसके लिए फुटपॉथ, पथ प्रकाश व्यवस्था, ट्रैफिक लाइट, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाने की कार्ययोजना तैयार हुई थी। प...