चतरा, दिसम्बर 7 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के दो पंचायतो में बालू घाट को कैटेगरी-1 के रूप में चिन्हित किया गया है। जिसमें मदगड़ा पंचायत के चिकोर एवं बकचुम्बा पंचायत के बिरेखाप बालू घाट शामिल है। अंचल कार्यालय और स्थानीय थाना पुलिस को लगातार यह शिकायत मिल रहा थी, कि चिन्हित बालू घाट के अलावा अन्यत्र से बालू निकाला जा रहा है, तथा निर्धारित दर से अधिक की राशि की वसूली की जा रही है। जिसके बाद अंचला अधिकारी मनोज गोप ने पत्र जारी कर पत्रांक 463 दिनांक 2 दिसंबर 2025 के माध्यम से कहा है कि चिन्हित बालू घाट से ही बालू का उठाव हो। साथ ही निर्धारित दर से अधिक की वसूली न हो। यदि निर्धारित दर से अधिक की वसूली हुई तो कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर मालिक चिन्हित घाट से ही बालू का उठाव करें। वही थाना प्रभारी संदीप कुमार ने कहा कि बालू का उठाव कर प्रखं...