बांका, अक्टूबर 9 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के कोल बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत सिउड़ी गांव में पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी से चिन्हित जगह पर नाला का निर्माण नहीं कर उसे दूसरी जगह बना देने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सिउड़ी गांव के दीपक दूबे, घनश्याम मंडल, विपिन मंडल विमला देवी, वंदना देवी, आदि ने बताया कि गांव के वार्ड नंबर पांच में वर्षों पूर्व एक नाला बनाया गया था, लेकिन उस पर ढक्कन नहीं रहने से नाले का पानी दुर्गंध करता रहता है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से इस नाले पर ढक्कन देने की मांग की थी। नाले के गंदे पानी से कई प्रकार की बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है। ग्रामीणों की मांग पर विभाग द्वारा पंचायत समिति के 15वीं वित्त आयोग से सात लाख 25 हजार रूपए की लागत से ढक्कनदार नाले के निर्माण ...