एटा, जून 29 -- राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक रविवार को जिला क्षयरोग केन्द्र पर आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी (एड्स) डॉ. गौरव यादव ने जनपद में चल रहे एड्स कार्यक्रम की समीक्षा की। जिला कार्यक्रम अधिकारी एडस ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रचार-प्रसार गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए। एड्स जांच की संख्या भी बढ़ाई जाए। चिन्हित क्षेत्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाए, जिनमें उनके आवास, कार्य स्थल के निकट ही जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि मई में 1221 की एचआईसी जांच की गई। इस वित्तीय वर्ष में कुल 2234 एचआईवी जांच हुई है, जिसमें 11 पॉजिटिव निकले हैं। जनपद में 720 एचआईवी पॉजिटिव की दवा चल रही है। अग्रिम माह में एचआईवी जांच की संख्या बढ़ाने के लिये निर्देश दिए। बैठक में जिला पीपी एम समन्वयक...