मिर्जापुर, जुलाई 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के 7 से 14 वर्ष तक के आउट ऑफ स्कूल के बच्चों के भविष्य को लेकर अब अभिभावकों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। विशेष प्रशिक्षक के माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद ने चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा से जोड़ेगी। रिटायर्ड अध्यापक, वालेंटियर के माध्यम से उनके ग्राम पंचायत में ही प्रशिक्षण दिलाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग 4000 रुपये माह मानदेय पर प्रशिक्षक चयनित करेगा। विशेष प्रशिक्षक चयन में अवकाश प्राप्त अध्यापकों को वरियता दी जाएगी। जिस स्थान पर अवकाश प्राप्त शिक्षक नहीं होंगे उन स्थानों पर बीटीसी,डीएलएट प्रशिक्षित वालेंटियर सेलेक्ट किए जाएंगे। पांच आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या पर एक विशेष प्रशिक्षक का चयन चार सदस्यीय समिति करेगी। विशेष प्रशिक्षक चयन के लिए आवेदन प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्...