बोकारो, सितम्बर 16 -- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ एवं बीएसएल पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त अजय नाथ झा ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा कर बीएसएल पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बीएसएल प्रबंधन श्रमिकों, अप्रेंटिस अभ्यर्थियों एवं विस्थापित परिवारों के हित में ठोस और प्रभावी कदम उठाएंगे। मौके पर अपर समाहर्ता ने पूरी पारदर्शिता के साथ जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई से भी क्रमवार सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। उपायुक्त ने कहा कि हर समस्या का समाधान केवल संवाद और विचार-विमर्श से ही संभव है। उन्होंने बीएसएल प्रबंधन को निर्देशित किया कि सभी मुद्दों पर खुले मन से चर्चा करें और समग्र दृष्टिकोण अपनाएं। उपायुक्त ने कहा कि रोजगार के अवसर सृजन के लिए वैकेंसी कैलेंड...