उत्तरकाशी, सितम्बर 1 -- उत्तरकाशी जिले में 'हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान की शुरूआत सोमवार को चिन्यालीसौड़ के कृषि विज्ञान केंद्र, यूजेवीएनएल और पुरोला के राजकीय महाविद्यालय से की गई। जहां पर 150 से अधिक लोगों ने हिमालय की प्रतिज्ञा ली और हिमालय की सुरक्षा का संकल्प दोहराया। सोमवार को चिन्यालीसौड़ स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र चिन्यालीसौड़ में संस्थान के प्रभारी डॉ. कमल पांडे ने विभाग के कर्मचारियों को हिमालय सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर बढ़ते प्रदूषण से हिमालय का अस्तित्व दिन प्रतिदिन खतरे में पड़ते जा रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण-अनुकूल आदतों को अपनाने की बात कही। ताकि हिमालय के नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र को बचाया जा सके। इस अवसर पर डॉक्टर ...