उत्तरकाशी, सितम्बर 23 -- राजकीय महाविद्याल में मंगलवार को छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई गई। जिसमें अध्यक्ष, उपध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सहित प्रत्येक पद के लिए मात्र एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किए। महा विद्यालय के छात्र संघ चुनाव प्रभारी डॉ विनीत कुमार ने बताया कि प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी के निर्देशन में मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। बताया कि मंगलवार को जमा किए हुए नामांकन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए । जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अंबिका, उपाध्यक्ष पद हेतु सारिका, सचिव पद हेतु आदित्य तथा सह-सचिव पद हेतु जागृति व कोषाध्यक्ष पद हेतु शीतल पोखरियाल एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए आर्यन का नामांकन वैघ पाया गया। जानकारी दी कि चुनाव...