उत्तरकाशी, नवम्बर 8 -- शनिवार को विकासखंड सभागार में तहसील प्रशासन और ब्लॉक प्रमुख रणबीर सिंह ने आन्दोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विकासखंड सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में शामिल बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रणबीर सिंह ने कहा कि राज्यआन्दोलनकारियों के बलिदान और संघर्ष के फलस्वरूप हमें उत्तराखंड राज्य मिला और उत्तराखंड निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य आन्दोलनकारियों का सम्मान हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। ‌कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में सरकार विकास कार्य कर रही है और भ्रष्टाचारियों और नकल माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आन्दोलनकारियों की मांग पर नगरपालिका क्षेत्र में शहीद स्मारक बनाने का आश्वासन दिया। ‌‌सम्मान समारोह में तहसीलदार अर्पिता गर...