उत्तरकाशी, मई 30 -- भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते हुए शुक्रवार को चिन्यालीसौड़ में भाजपाइयों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया गया। इसके साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। शुक्रवार को विकासखंड चिन्यालीसौड़ के जाकरागाड़ मूंडरा सेरा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा के प्रभारी राज्य मंत्री जगत सिंह चौहान व राम सुंदर नौटियाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर सेना के शौर्य को सलाम किया। इसके पहले पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर में बलिदानियों का स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला, मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ ग्रामीण लक्ष्मण सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ नग...