उत्तरकाशी, फरवरी 22 -- उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व जिले प्रभारी मंत्री के बयान से भड़के कांग्रेसियों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। शनिवार को कांग्रेस पार्टी विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ के पार्टी कार्यकर्ताओं, उत्तराखंड आंदोलनकारियों और व्यापारियों ने सदन में पहाड़ियों पर दिये अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए उनका पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से उन्हें तत्काल मंत्रीमंडल से निष्कासित करने की मांग की है। इस मौके पर शूरवीर रांगड़ ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने के लिए पहाड़ के लोगों ने अपनी शहादतें दी हैं और जिस तरह से पहाड़ियों के विरुद्ध इस तरह से विधानसभा में बयानबाजी की जा रही है। यह काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की विधानसभा में पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी के बाद लग...