उत्तरकाशी, मई 16 -- चिन्यालीसौड़ तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में दो दिन से आंधी तुफान, बारिश के साथ बिजली कड़कने से भारी नुकसान पहुंचा है। आंधी तूफान के कारण खेतों में लगे बिजली के उपकरणों सहित सौर ऊर्जा पैनल उड़कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे स्थानीय लोगों को लाखों नुकसान पहुंचा है। चिन्यालीसौड़ ब्लॅक के खालसी, बधाण गांव, भडकोट, कुमाराडा, मुंडरासेरा ,बल्डोगी शुक्रवार को आंधी तुफान से कई घरों की चदरें उखड़ गई। वहीं खेतों में लगाई गई सौलर पैनल के साथ ही क्षेत्र की विद्युत लाइनें टूट गई है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद्र रमोला, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र रावत, रजनी कोटवाल भाजपा नेता पूनम रामोला ने बताया कि आर्थिक नुकसान के साथ आगामी व्यवस्थाएं भी पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। उन्होंने शासन प्रशासन से विद्युत आपूर्ति बहाल कर...