उत्तरकाशी, फरवरी 20 -- राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नेक निरीक्षण टीम द्वारा महाविद्यालय को दिए गए बी ग्रेड पर कॉलेज प्रशासन ने खुशी व्यक्त की है। महाविद्यालय में नेक ग्रेडिंग को लेकर आयोजित बैठक में महाविद्यालय को बेहतर बनाने और आगे भी ग्रेडिंग को बरकरार रखने पर चर्चा हुई। बुधवार को नेक निरीक्षण टीम द्वारा महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ को बी ग्रेड देने पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी आमंत्रित मुख्य अतिथि डॉक्टर विक्रम सिंह पंवार, अभिभावक संघ के अध्यक्ष अनार सिंह निर्मल एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...