उत्तरकाशी, नवम्बर 15 -- शनिवार सुबह सिंगाणगांव में भालू दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भालू सिंगाणगांव से ऊपर खदाड़ा के पजिन्याडू तोक की ओर जाता देखा गया। इसी मार्ग पर ग्रामीणों के पशु अपनी डांडा छानियों में रहते हैं, जिससे स्थानीय क्षेत्रवासियों एवं पशुपालकों में भारी डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने पशुओं को छानियों में रखते हैं और कई जगह छोटे-छोटे बच्चे भी परिवार के साथ वहीं रहते हैं, जिससे किसी भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है। वन विभाग को सुबह ही सूचना दे दी गई है और ग्रामीणों ने मांग की है कि भालू को जल्द पकड़ा जाए ताकि किसी भी प्रकार की जन-धन हानि न हो। स्थानीय पशुपालकों बचन सिंह रावत, सरदीप धौनी, अंकित, जगमोहन सिंह बिष्ट आदि ने अपनी गहर...