उत्तरकाशी, दिसम्बर 19 -- विकासखंड चिन्यालीसौड़ के ग्राम क्यारी पट्टी दशगी के मुकेश भंडारी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। बचपन से ही सेना में अधिकारी बनने के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने कड़े संघर्ष और मेहनत का मार्ग चुना और आखिरकार अपनी मंजिल प्राप्त कर ली। छोटी उम्र में ही पिता भजन सिंह भंडारी का साया सर से चले जाने के बाद माता बचना देवी के अथक प्रयास से मुकेश ने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राइवेट विद्यालय से की और मामा पक्ष के सहयोग से 12वीं तक की शिक्षा देहरादून के प्राइवेट कॉलेज से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से स्नातक की शिक्षा पूरी की। मुकेश की यह उपलब्धि उनके अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। उल्लेखनीय है कि मुकेश भंडारी को 13 दिसंबर 2025 को कमीशन प्रा...