उत्तरकाशी, सितम्बर 23 -- यूकेएसएसएससी परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर चिन्यालीसौड़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदेश सरकार व आयोग के विरुद्ध नारेबाजी की और पुतला फूंका। मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष जसवीर चौहान व पूर्व पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ कांग्रेस के नेतृत्व में मुख्य बाजार में एकत्रित हुए, जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ निरंतर खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पारदर्शी परीक्षा कराने का जो दावा किया था, वह अब खोखला साबित हो रहा है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मार्तोलिया ने द्वारा दिए...