बोकारो, मई 6 -- बोकारो , प्रतिनिधि। चिन्मय विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के नये प्रधानाध्यापक गोपाल चंद्र मुंशी और अकादमिक पर्यवेक्षक राहुल राय को बनाया गया है। श्री मुंशी ने भौतिकी विषय में स्नातकोत्तर,बीएड और पीजी डिप्लोमा इन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है। विद्यालय में पिछले 34 वर्षों से शिक्षण कार्य में सेवा दे रहे हैं। राहुल रॉय ने अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर, बीएड की पढ़ाई की है । सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन भी हैं। विद्यालय में 17 वर्षों से निरंतर सेवा दे रहे हैं। मौके पर स्वामिनी संयुक्तानंद, अध्यक्ष बी मुखोपाध्याय,सचिव महेश त्रिपाठी व स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा ने दोनों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...