बोकारो, जनवरी 29 -- बोकारो। चिन्मय विद्यालय में आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती चिन्मय मिशन के मार्गदर्शन में बुधवार को मातृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 3 से 5 के बच्चों ने अपनी माताओं के चरण धोकर, पुष्प अर्पित कर व आरती उतारकर मातृ भक्ति का परिचय दिया। स्वामिनी संयुक्तानंद ने मातृ पूजा की विशेषता बताते हुए कहा मां के बिना जीवन सृष्टि की रचना की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। मातृ पूजन भारतीय संस्कृति की एक अनमोल परंपरा है, जो न केवल माता-पिता के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती है। बल्कि समाज में संस्कारों को सुदृढ़ करने का कार्य भी करती है। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को माता-पिता की महत्ता से अवगत कराना और पारंपरिक पारिवारिक मूल्यों को मजबूत बनाना है। जीवन के हर मोड़ पर माता पिता का आशीर्वाद स्नेह और मार्गदर्शन हमारे साथ होता ...