बोकारो, अगस्त 8 -- चिन्मय विद्यालय में आज़ादी का अमृत महोत्सव 2025 पर सीबीएसई की ओर से संचालित हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग के छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति की भावना से प्रेरित रंगोलियों के माध्यम से अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रकार के आयोजन से भी विद्यार्थियों में देशभक्ति के साथ उनकी प्रतिभा सामने आती है। विद्यालय प्राचार्य सूरज शर्मा ने सीबीएसई की ओर से शुरू की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को राष्ट्र के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं। इस दौरान हेड मास्टर गोपालचंद मुंशी,सुब्रत गुप्ता,कुमुद रंजन एवं सीमा रॉ...