बोकारो, मई 9 -- चिन्मय विद्यालय में गुरूवार को स्वामी तपोवन सभागार में स्वामी चिन्मयानंद की 109वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामिनी सम्युक्तानंदा ने गुरुदेव की चरण-पादुका पूजन कर की। अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आ.एन मल्लिक, प्राचार्य सूरज शर्मा ने पादुका पूजन कर आशीर्वाद लिया। संगीत विभाग की ओर से भजन प्रस्तुति के दौरान तो जैसे पूरा विद्यालय पुनीत सुरों से गुंजायमान हो उठा। एक ओर बारहवीं कक्षा की विद्यार्थियों ने विद्यालय के हर कोने को रंगोली से सुसज्जित कर इस पावन बेला का स्वागत किया, तो वहीं माध्यमिक वर्ग के बच्चों ने जन्मदिन कार्ड भी बनाया। इस दौरान बच्चों ने स्वामी चिन्मयानंद जी के 108 नामों का जाप किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...