बोकारो, नवम्बर 20 -- विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए गुरुवार को चिन्मया विद्यालय में स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 7वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दौड़ की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने झंडी दिखाकर की। इस दौरान विद्यालय के हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी और खेल विभाग के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं। स्लो साइकिल रेस को लेकर विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थी अपने-अपने साइकिल को लेकर स्टार्ट लाइन पर पहुंचे और प्राचार्य सूरज शर्मा के झंडी दिखाने का इंतजार करने लगे। दौड़ को दो हिस्सों में कराया गया। पहले में छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसमें रिषभ मिश्रा को पहला स्थान, वरुण सिंह को दूसरा स्थान और रौनक कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। दूसरे में छात्राओं ने साइ...