बोकारो, जून 3 -- चिन्मय विद्यालय में सत्र 2025-26 में नवनामांकित छात्र छात्राओं के लिए सोमवार को सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 570 छात्र शामिल हुये। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक परम्परानुसार वेद मंत्र पाठ के साथ मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी, विशिष्ट अतिथि स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती,सचिव महेश त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस समारोह की मुख्य अतिथि बीएसएल की अधिशासी निदेशक राजश्री बनर्जी थी। सभी अतिथियों का स्वागत स्टूडेंट्स कॉउन्सिल के छात्रों की ओर से पौधे भेट कर किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावकों व नवनामांकित छात्र -छात्राओं का स्वागत विद्यालय के स्वागतगान व गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति से किया गया। मुख्य अतिथि राजश्री बनर्जी ने कहा आप सभी सफल छात्रों व उनके अभिभावकों को आपके बेहतरीन सफलता के लिए बधाई देती...