बोकारो, अगस्त 15 -- बोकारो। चिन्मय विद्यालय में गुरूवार को इंटर-हाउस दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में टीम भावना, साहस और परंपरागत सांस्कृतिक मूल्यों का विकास करना था। प्रतियोगिता में वायु हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजयी टीम को स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ,सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा ने पुरस्कृत किया। सभी अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और समर्पण की सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। प्राचार्य सूरज शर्मा ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। भगवान श्री कृष्ण के नाम मात्र से ही पूरे वातावरण में खुशी, प्रेम और भाईचारे...