बोकारो, मई 12 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। चिन्मय विद्यालय में तीन दिवसीय समर कैंप का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया। जिसमें बच्चों ने पूरे उमंग,जोश के साथ भाग लिया और जिसका समापन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। स्वामिनी सम्युक्तानंदा,अध्यक्ष बिस्वरूप मुखोपाध्याय ,सचिव महेश त्रिपाठी ,प्राचार्य सूरज शर्मा, हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी ,कैंप समन्वयक निशांत कुमार इन दिनों बच्चों की मस्ती में शरीक हुए और बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्राचार्य सूरज शर्मा ने कैंप का विधिवत समापन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर कैंप में सीखे गुण व कौशल को जीवन में उतारने की शिक्षा दी व सभी को ग्रीष्मावकाश में स्वस्थ व सुखी रहने की शुभकामना भी दी। मंच का संचालन छात्र राज मुखर्जी ने किया। छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास व आत्मविश्वास के गुर सीखने को मिले। समर कैंप 'र...