बोकारो, जुलाई 27 -- चिन्मय विद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की समग्र भलाई और विकास के लिए अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना था। सत्र में विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा बच्चों का केवल शैक्षणिक विकास ही नहीं, बल्कि भावनात्मक, रचनात्मक और सामाजिक विकास भी समान रूप से जरूरी है। उन्होंने बताया विद्यालय में बच्चों को रचनात्मकता और कौशल आधारित गतिविधियों में भाग लेना चाहीए। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में अब शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि खेल-कूद, नृत्य, कला, नाटक जैसी गतिविधियां भी बच्चों के व्यक्तित्व विकास का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। प्राचार्य ने अभिभावकों से अपील किया वे अपने बच्चों को समय दे...