बोकारो, जून 3 -- चिन्मय विद्यालय से कुल 16 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में सफल हुए हैं। चयनित 16 छात्र छात्राएं आईआईटी जेईई के विविध कोर्स में अपने कैरियर की शुरूआत करेंगे। परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा आईआईटी जेईई प्रवेश परीक्षा विश्व की कठिनतम परीक्षाओं में से एक है। इसमें सफल होना और अपने कैरियर को इसके माध्यम से महानतम उपलब्धियों में से एक है। उन्होंने सफल छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी। सफल छात्र-छात्राओं में नीलेश को सामान्य कैटेगरी में 4651 रैंक प्राप्त हुआ। वही मयंक को एस सी रैंक में 210 रैंक प्राप्त हुआ है। मयंक कुमार ,अतिन गौरव, अश्विन कुमार, रोहित राय, प्राकृत प्रसून, नारायण राय,प्रियांशु राज, आलोक राज, सत्यम सोनी, अभय मल्लिक,रिशु राज, पुष्कर सिन्हा, नीलेश कुमार, मयूरे...