बोकारो, सितम्बर 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चिन्मय विद्यालय के सप्तर्षि भवन में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यशाला का विषय चिन्मय विजन प्रोग्राम रहा। मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद महाराज के विजन को यह पूरी तरह पूर्णतया सार्थक करता है। चिन्मय विजन प्रोग्राम और आधारित कार्यशाला में विद्यालय के रिसोर्स पर्सन मीणा श्रीराम, एडमिनिस्टेटर, चिन्मय सेंट्रल मिशन ट्रस्ट एजुकेशन सेल, विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, हेडमास्टर गोपाल चंद्र मुंशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। मुख्य रिसोर्स पर्सन मीणा श्रीरान ने शिक्षकों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि कैसे वे अपनी शिक्षा पद्धति में बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ करने के लिए कुछ खास एक...