बोकारो, दिसम्बर 18 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। चिन्मय विद्यालय के विद्यार्थी आए दिन नए कीर्तिमान हासिल करते रहते हैं। इसी क्रम में विद्यालय के कक्षा 10वीं और 11वीं के तीन विद्यार्थियों ने इंडियन नेशनल मैथ्स ओलंपियाड, आईएनएमओ के लिए क्वालीफाई किया है। आरएमओ में सफल होने के बाद पूरे झारखंड से 30 विद्यार्थियों का चयन हुआ। जिसमें चिन्मय विद्यालय के तीन विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें कक्षा 10वीं का आदर्श सिंह, कक्षा 11वीं का मयंक शर्मा और रतन नाराण सिंह ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के ओलंपीयाड के लिए क्वालीफाई किया है। बता दें कि आदर्श सिंह इससे पहले आरएमओ में स्टेट टॉपर भी था। चिन्मय विद्यालय के तीन विद्यार्थियों का आईएनएमओ के लिए चयनित होना न केवल विद्यालय के लिए, बल्कि पूरे जिला और पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस अव्वल प्रदर्शन के...