फरीदाबाद, जून 23 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। इंडोर स्टेडियम, हरियाणा स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सेक्टर 12 फरीदाबाद मे रविवार को आयोजित हुई। 24वीं ऑल हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 में रावल कांवेंट स्कूल के 10वीं क्लास के छात्र चिन्मय गोयल ने 3 गोल्ड मैडल हासिल कर जिले का स्कूल एवं गोयल परिवार का नाम रोशन किया। प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मैडल पहनाकर चिन्मय गोयल को सम्मानित किया। चिन्मय गोयल ने बताया कि उनकी इस उपलब्धि का श्रेय उनके कोच आमिर खान एवं उनकी माता प्रीति गोयल को जाता है। उनकी हौंसला अफजाई के कारण ही वह स्टेट चैंपियनशिप में 3 गोल्ड मैडल हासिल कर सकें हैं। चिन्मय गोयल की जीत पर संपूर्ण गोयल समाज ने, विधायक मूलचंद शर्मा ने,रावल स्कूल के चैयरमेन सी.बी. रावल, प्रिंसिपल प्रीति सिंह,अग्रवाल वैश्य समाज के प्रधान भग...