बोकारो, अगस्त 25 -- चिन्मय विदयालय में सोमवार को साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को सड़़क सरक्षा, साइबर अपराध और पॉक्सो अधिनियम के बारे में अवगत कराना था। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय अनिमेश कमार गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी विद्याशंकर और सेक्टर 6 की थाना प्रभारी संगीता कुमारी उपस्थित रहीं। पुलिस मुख्यालय डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्ता ने साइबर अपराध के प्रकार और उनके परिणामों से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने कहा सभी छात्रों को अपने घर पर मौजूद मां-बाप और बड़े- बुजुर्गों को साइबर ठगी और जालसाजी के बारे में जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा सभी को सबसे पहले अपने घर पर साइबर ठगी के बारे में समझाना जरूरी है। इसके साथ ही डिजिटल अरेस्ट के बारे में उदाहरण के साथ समझाया और इस...