बोकारो, फरवरी 13 -- चिन्मय विद्यालय में जेईई मेंस फेज 1 में सफल छात्रों को बुधवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि चिन्मय विद्यालय के अभी तक कुल 68 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है। चिन्मय विद्यालय ने छात्रों के लिए विशेष समारोह का आयोजन कर सम्मान दिया। और फेज-2 व एडवांस में बेहतर प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन किया। साथ ही हर संभव सहायता देने की बात कही। प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी से कहा अभी सामने बोर्ड परीक्षा, मेंस, एडवांस परीक्षा पर ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करनी चाहिए। अभी अपने सुनहरे पल को अपनी मेहनत और एकाग्रता से और अधिक सुसज्जित करें। सम्मानित किए गए छात्रों में अतिन गौरव, अश्विन कुमार, आर्यन , नारायण राय, वेद कुमार, अभ्यास मल्लिक आदित्य राज, मीनाक्षी कुमारी, शिवम रंजन, हर्ष लक्षीरामका, रजनीश कुमार, शरण्या रं...