बोकारो, मई 14 -- चिन्मया विद्यालय के छात्रों ने दसवीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम से स्कूल प्रबंधन ने खुशी जताई। कुल 292 में से 143 बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है। राज आर्यन 98.4, अन्वी आनंद व जिया कुमारी को 98 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं अभिलाषा, ऋतिक बोराल व तुषार रंजन को 97.8 प्रतिशत अंक मिले। प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि छात्रों के कठिन परिश्रम व लगन शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन से इस तरह के परिणाम प्राप्त हुए हैं। विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने सफल छात्रों को आशीर्वाद दिए। कहा कि बच्चों ने विद्यालय के गरिमा को बनाए रखा है और निश्चय ही यह भविष्य में अपने प्रदर्शन एवं संस्कार से समाज देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाएंगे । मौके पर स्वामिनी समयुक्तानंद सरस्वती, महेश त्रिपाठी, उप प्राचार्य...