बेंगलुरु, जुलाई 26 -- कर्नाटक सरकार द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति जॉन माइकल डी'कुन्हा आयोग ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को 'जनसमूह के लिए अनुपयुक्त और असुरक्षित' करार दिया है। आयोग की इस रिपोर्ट के बाद इस साल के अंत में होने वाले महिला विश्व कप मैचों सहित कुछ बड़े मुकाबलों पर संदेह के बादल छा गए हैं। इस रिपोर्ट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ सकता है और विश्व कप के मैचों को किसी अन्य स्थान पर आयोजित करने के बारे में विचार करना पड़ सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले आईपीएल खिताब के जश्न में शामिल होने के लिए स्टेडियम के पास उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 प्रशंसकों की मौत और कई अन्य घायल होने के बाद राज्य सरकार ने एक सदस्यीय आयोग का गठन किया था। आयोग की रिपोर्ट को हाल ही में राज...