शाहजहांपुर, दिसम्बर 16 -- सदर थाने के चिनौर क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। एक युवक का सिर फट गया है। मामले में सदर थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस आपसी विवाद बताकर पल्ला झाड़ रही है। रविवार की शाम तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। सदर थाना क्षेत्र के चिनौर की रहने वाली रीना देवी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सुनीता भट्टे के गोदाम में उसकी पुत्री नेहा सक्सेना, पुत्र दीपांशु और राहुल के साथ सफाई कर रही थी, तभी दोपहर करीब 12 बजे पीड़िता के ससुराल पक्ष के कई लोग गोदाम में जबरन घुस आए। उन्होंने पीड़िता को गालियां दी और विरोध करने पर उसकी बेटी को धक्का दिया और अभद्रता की। आरोप है कि पीड़िता के भाई अनुज कुमार पर देवर के ससुर ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया, जिससे उनका सिर फट गया और वह बेहोश हो गए। इसके साथ ही आरोपियों ने पी...