गढ़वा, जुलाई 3 -- चिनिया, प्रतिनिधि। थानांतर्गत विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार रात को भी थाना क्षेत्र के तहले गांव में आतंक का पर्याय बना एकमात्र जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। गांव निवासी नंदू कोरवा का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही घर में रखे सारा अनाज खा गया। वहीं गांव के विष्णुदेव यादव के घर में रखे चावल, गेहूं, आटा, अनाज को दरवाजा तोड़कर खा गया। मालूम हो कि पिछले चार-पांच वर्षों से क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है। उससे क्षेत्र के जंगल किनारे रहने वाले लोग काफी जंगली हाथी से आहत हैं। डरे सहमे रह रहे हैं कि कब घटना हो जाए। मालूम हो कि पिछले दिन दो लोगों के जंगली हाथी द्वारा मारे जाने के बाद वनों के क्षेत्र पदाधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि अकेला हाथी को क्षेत्र ...