गढ़वा, अक्टूबर 11 -- चिनिया,, प्रतिनिधि। चिनिया के चिरका गांव में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब जंगल के भीतर एक 30 वर्षीय युवक का शव महुआ पेड़ में गमछा से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान चिरका गांव निवासी सरीखा भुइयां के पुत्र 30 वर्षीय संतोष के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सुबह करीब 8 बजे कुछ ग्रामीण जंगल में अपने पशुओं के लिए पत्तियां तोड़ने गए थे. तभी उनकी नजर पेड़ से झूलते शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत गांव में यह सूचना दी। उसके बाद पूरे गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शव की पहचान की गई। शव से तेज बदबू आ रही थी। उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव 4 से 5 दिन का है। परिजनों ने ब...