गढ़वा, मई 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर चिनियां मोड़ से समाहरणालय तक की सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सड़क के निर्माण से पूर्व अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था। उस दौरान सड़क के दोनों किनारों को चिन्हित किया गया था। उसके बाद भी सड़क निर्माण कार्य के दौरान अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चिनियां मोड़ से नया समाहरणालय तक का निर्माण कार्य चल रहा है। अभी भी बड़ा हिस्सा अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। अतिक्रमण को लेकर अंचल कार्यालय और नगर परिषद ने केवल कुछ छोटे अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर सड़क को मुक्त कराया लेकिन बड़े अतिक्रमणकारियों को छोड़ दिया गया है। अतिक्रमण हटाने में भ...