प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ में लगी रेलवे की प्रदर्शनी में चिनाब और पंबन ब्रिज के मॉडल आकर्षण का केंद्र बने हैं। इसके अलावा आधुनिक तकनीक से युक्त नमो भारत, अमृत भारत और वंदे भारत की ट्रेनों के बारे में आमजन को बताया जा रहा है। देश के युद्ध और महत्वपूर्ण अवसरों पर किए गए रेलवे के योगदान को प्रदर्शित किया गया है। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर एक में लगी रेलवे की प्रदर्शनी में चिनाब और पंबन ब्रिज के मॉडल का प्रदर्शन किया गया है। जम्मू कश्मीर में बना चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। चिनाब नदी पर बने रेल ब्रिज की ऊचांई नदी तल से 359 मीटर है जो फ्रांस के एफिल टॉवर से भी 35 मीटर अधिक है। तो वहीं दूसरी ओर रामेश्वरम को जोड़ने वाला पंबन ब्रिज, पूर्णतः स्वचालित वर्टिकल लिफ्ट स्पैन देश का ऐसा पहला समु...