रांची, जुलाई 3 -- मैकलुस्कीगंज। मैकलुस्कीगंज के चीनाटांड ग्राम में बीते दो महीनों से ट्रांसफार्मर खराब है। जिसके कारण पूरा गांव अंधेरे में डुबा हुआ है। जानकारी के अनुसार चीनाटांड ग्राम के एक टोला में लगे ट्रांसफार्मर बीते दो महीना पूर्व खराब हो गया था। ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफर खराब होने की सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दिया गया था। परंतु दो महीना बीत जाने के बावजूद अभी तक विद्युत विभाग द्वारा न तो ट्रांसफार्मर बदला गया न ही मरम्मत किया गया। इस समस्या की जानकारी उपभोक्ता महेंद्र गंझू,लालू गंझू,बिजेंद्र गंझू,रघुनाथ गंझू,सोनिया देवी,सुगिया देवी,लालो देवी, जिरोलिया देवी, कलमतिया भोगता ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दिया है। लेकिन दो महीनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जला हुआ ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया। बिजली नहीं रहने से छात्रों...