लखनऊ, अप्रैल 29 -- राजधानी स्थित चिनहट में तीन घंटे बत्ती गुल रहने पर पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने क्षेत्र के अधिशासी अभियंता (ईएक्सईएन) को फटकार लगाई है। मंगलवार को समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता से पूछा कि आपको अवर अभियंता ने इस संबंध में क्यों नहीं बताया? पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने अधिशासी अभियंता से पूछा कि आपने अवर अभियंता की जिम्मेदारी तय करते हुए उसपर कार्रवाई क्यों नहीं की? डॉ. गोयल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि गर्मियों में बिजली आपूर्ति दुरुस्त रखी जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर सबस्टेशन तक वाट्सएप चैनल व ग्रुप बनाएं। उपभोक्ता, जनप्रतिनिधि, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं को इसमें जोड़ा जाए और उन्हें आपूर्ति संबंधित हर ...