लखनऊ, मई 21 -- गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में अवैध रूप से निर्मित की जा रही चार मंजिला इमारत सील लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को चिनहट में लगभग 35 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही 03 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया वहीं, गोमती नगर विस्तार में एक अवैध निर्माण सील किया गया। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि सलमान खान व अन्य द्वारा चिनहट में अयोध्या रोड स्थित अनौरा कला में लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए द्वारका इन्क्लेव नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। वहीं, मोहित जसवानी व अन्य द्वारा अनौरा कला में लगभग 26,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। शेखर सिंह व अन्य द्वारा अनौरा कला में लगभग 52,000 वर्गमीटर क्षेत्...