रुद्रप्रयाग, नवम्बर 28 -- धनपुर पट्टी के कई गांवों में इन दिनों भालू का आतंक बना है। बीती सांय चिनग्वाड़ में गांव के पास एक साथ तीन भालू दिखने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों द्वारा शोर-शराबा करने के बाद भालू जंगल की ओर भागे। कई दिनों से पहाड़ी इलाकों में भालू के हमले की घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है। क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों ने वन विभाग से शीघ्र भालू से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कार्यवाही की मांग की है। बीती सांय चिनग्वाड़ में एक आवासीय भवन के करीब तीन भालू घर की ओर आ रहे थे कि इसी बीच छत पर बैठे बच्चों ने उन्हें देख लिया। बच्चों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी जिसके बाद छत से ही परिजनों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। काफी देर तक शोर-शराबा सुनकर भालू नीचे जंगली की ओर भाग गए। हालांकि ग्रामीणों में डर का माहौल बना है। चिनग्वाड़ के ...