नई दिल्ली, फरवरी 23 -- - विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत ने पांच मार्च को फैसला सुनाने का दिया आदेश - चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने के लिए रिश्वत लेने का मामला नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। चीनी नागरिकों को वीजा दिलवाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की अदालत की कार्यवाही रोकने की मांग पर सुनवाई करते हुए राउज एवेन्यू अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत ने इस मामले पर पांच मार्च को फैसला सुनाने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान चिदंबरम की ओर से पेश हुए वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि मामले में अभियोजन चलाने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं ली गई है। ऐसे में कानूनी कार्यवाही का कोई भी मतलब नहीं रह जाता है। मामले में अदालत ने पिछले साल छह जून को चिदंबरम को जमानत दी थी। अदालत ने म...